आगरा, मई 26 -- लायंस इंटरनेशनल अवार्ड समारोह में लायंस क्लब प्रयास की अध्यक्ष अशु मित्तल को दो अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। लायंस क्लब इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष जितेन्द्र चौहान ने कहा कि अशु मित्तल को लायंस इंटरनेशनल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व अवॉर्ड उन विशिष्ट अध्यक्ष को प्रदान किया जाता है, जिन्होंने सेवा, नेतृत्व और वैश्विक स्तर पर प्रभावशाली भूमिका निभाई हो। आशु मित्तल भारत की केवल तीन महिलाओं में शामिल हैं, जिन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ है। वहीं मल्टीपल बेस्ट प्रेसिडेंट अवार्ड उन्हें भारत के दस राज्यों के लायंस क्लबों में से एक शीर्ष अध्यक्ष के रूप में चुने जाने के उपलक्ष्य में प्रदान किया गया। सम्मान प्राप्त होने पर अशु मित्तल ने कहा कि लायंस क्लब प्रयास आगे भी समाज सेवा की दिशा में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए ...