सहारनपुर, मई 5 -- सहारनपुर सपा देहात विधायक आशु मलिक का नगर आगमन पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और देहात विधानसभा में कराए गए विकास कार्य के फलस्वरुप उनका आभार जताया। रविवार को नगर आगमन पर देहात विधायक आशु मलिक के आवास पर महानगर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा के नेतृत्व में स्वागत किया। महानगर प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा विधायक आशु मलिक ने अपने क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ विकास कार्य कराए हैं और विधानसभा की समस्याओं को मजबूती से विधानसभा में उठाने का काम किया है। लेकिन कुछ लोग अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण गलत बयान बाजी कर रहे हैं जिसे किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि आशु मलिक की बढ़ती लोकप्रियता से कुछ लोग बौखला गए हैं। ऐसे लोगों को विकास और विनाश मे...