बरेली, नवम्बर 27 -- बरेली। माधवराव सिंधिया पब्लिक स्कूल में बुधवार को विद्यालय के फाउंडर ट्रस्टी स्व. डॉ. एमसी जैन की स्मृति पर इंटर स्कूल आशु भाषण (एक्सटेंपोर) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक डॉ. सौरभ अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. प्रियंका सरकार ने डॉ. जैन को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। शहर के 15 प्रतिष्ठित विद्यालयों के प्रतिभागियों ने सीमित समय में छात्रों ने अभिव्यक्ति, तार्किकता, आत्मविश्वास और मंच कौशल को प्रभावशाली रूप से प्रदर्शित किया। प्रोमिसिंग ओराटर्स अवार्ड के लिए अंग्रेजी वर्ग में तान्या सरना, आराध्य सिंह, काव्या, अनंदिता गौतम, समृद्धि सिंह, वसुधा, कीरत अरोरा, ख्याति शर्मा, दृश्या सिंह, स्वामिका वशिष्ठ, हर्षिता को सम्मानित किया गया। हिंदी वर्ग में शौर्य सक्सेना, शौर्य पटेल, संस्कृति अग्रव...