पिथौरागढ़, नवम्बर 9 -- बेरीनाग। उडियारी निवासी नीरज सिंह महरा ने रजत जयंती पर राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज देहरादून में आयोजित आशु भाषण प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर तकनीकी शिक्षा के प्रमुख सचिव रंजीत सिन्हा ने नीरज को गोल्ड मेडल व 21 हजार रूपये की नकद धनराशि देकर सम्मानित किया। नीरज राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बेरीनाग का छात्र है। उन्हें पुरस्कार मिलने पर विभिन्न संगठनों ने शुभकामनाएं दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...