देवघर, दिसम्बर 25 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के कुंडू बंगला अवस्थित निजी आवास परिसर में बुधवार को रौनियर वैश्य समाज की एक बैठक हुई। बैठक देवघर जिला संयोजक राम सेवक साह की अध्यक्षता में संयोजक द्वारा अध्यक्ष व सचिव पद के लिए प्रखंड स्तरीय चुनाव का प्रस्ताव रखा गया। सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए आशु प्रसाद गुप्ता और दीपक कुमार गुप्ता को सचिव पद के लिए चयन किया गया। सभी ने समाज की बेहतरी के लिए काम करने की बात कही। बैठक में वीरेंद्र गुप्ता, अशोक गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विनय गुप्ता, राजेश गुप्ता, बिनोद गुप्ता, प्रमोद भगत, अजय कुमार, कृष्ण मुरारी गुप्ता, महेश प्रसाद गुप्ता, सन्नी राज, बमशंकर गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...