प्रयागराज, फरवरी 13 -- महाकुम्भ नगर। बालीवुड और दक्षिण भारतीय फिल्मों में दमदार अभिनय करने वाले आशुतोष राणा ने महाकुम्भ के माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर संगम स्नान किया। संगम स्नान के बाद आशुतोष राणा शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से आशीर्वाद लेने के लिए महाकुम्भ नगर स्थिति उनके शिविर में गए। शंकराचार्य से आर्शीवाद लेने के पश्चात आशुतोष राणा वाराणसी रवाना हो गए। महाकुम्भ नगर से रवाना होने के पहले आशुतोष राणा ने कहा कि संगम स्नान के बाद दुनिया के सबसे बड़े महापर्व में आकर संगम स्नान करके अत्यधिक सकारात्मक अनुभूति हुई और मेरी अंतरात्मा को धार्मिक संतुष्टी प्राप्त हुई। इस दौरान आशुतोष राणा के साथ दद्दा शिष्य मंडल के योगेश चंद्र यादव, संतोष उपाध्याय, इशू राज, सुधीर आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...