प्रयागराज, दिसम्बर 27 -- धनैच मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा दो दिनी अध्यापक क्षमता संवर्धन के लिए 'इंटीग्रिटी एवं इथिक्स' का प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 60 शिक्षकों ने प्रतिभाग किए। इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग की सह-आचार्या सरोज यादव एवं सहायक आचार्य डॉ विवेक सिंह ने स्लाइड पीपीटी, हैंडआउट, ऑडियो-वीडियो तथा प्रतिदर्शन के माध्यम से शिक्षकों को सत्यनिष्ठा एवं नैतिकता का पाठ पढ़ाया। कार्यक्रम में आशुतोष मेमोरियल स्कूल के साथ सेंट थॉमस स्कूल, हंडिया व सेंट मैरी एस. कॉन्वेंट, घूरपुर के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। समापन अवसर पर मौजूद सहायक सचिव हैदर मेहंदी, अनुराग पांडेय, डेरिक आरके धूलिया आदि अतिथियों का स्कूल के चेयरमैन प्रोफेसर जेपीएन मिश्र एवं निदेशक डॉ गिरीश पां...