गोड्डा, दिसम्बर 22 -- गोड्डा, संवाद सूत्र शहर के वार्ड नंबर दो स्थित शीतलनगर मोहल्ला आगामी 24 दिसंबर को दो दिवसीय आशुतोष मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगित का आयोजन होगा , जहां इस प्रतियोगिता के सातवां सीजन में आठ टीम हिस्सा ले रही है और हर मैच आठ आठ ओवर का होगा। सभी मैच डे नाइट होगा। इस बाबत समित के अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि प्रत्येक मैच आठ आठ ओवर का व फाइनल मैच दस ओवर का होगा । वहीं नोक आउट प्रतियोगिता 30 यार्ड की होगी। इस आयोजन को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है , आगे बताया कि खेलने वाली सभी टीम का चयन हो चुका है। इस अवसर पर जिले कई गणमान्य मौजूद रहेंगे। विजेता व उपविजेता को शील्ड समुचित उपहार दिया जायेगा। मालूम हो कि आशुतोष मेमोरियल मैच जिला के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी आशुतोष पाठक उर्फ अप्पु पाठक की याद में आयोजित किया जाता...