जहानाबाद, दिसम्बर 22 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। खेल भवन में आयोजित राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में जिले के युवा खिलाड़ी आशुतोष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। आशुतोष ने यह सफलता 94 किलोग्राम भार वर्ग में हासिल किया। प्रतियोगिता में राज्यभर से 34 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। आशुतोष ने स्वर्ण पदक जीतकर जिला का नाम रौशन किया है। इस मौके पर उपस्थित भारोत्तोलन संघ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण कुमार केशरी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को मेडल प्रदान किया गया। ज्ञात हो कि पूर्व में भी अपने जिला के तरफ से सहरसा और राजगीर में खेलते हुए क्रमश: तृतीय और द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। आशुतोष कुमार मखदुमपुर के रामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अवधेश शर्मा के पुत्र हैं। यह ग्वालियर में फिजिकल एजुकेशन में एमपीएड की पढ़ाई कर रह...