रांची, अगस्त 7 -- रांची। रांची के युवा लोक गायक आशुतोष द्विवेदी की ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित गीत 'सिंदूर की लॉन्चिंग गुरुवार को हुई। रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने अपने कार्यालय में इसकी लॉन्चिंग की। गीत को आशुतोष द्विवेदी ने भारतीय सेना की वीरता और समर्पण को समर्पित किया है। संजय सेठ ने कहा कि सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पाकिस्तान में घुस कर आतंकियों और उसके आकाओं को मारकर पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। उन्होंने आशुतोष को इस गीत के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...