दरभंगा, जुलाई 15 -- लहेरियासराय। पटना उच्च न्यायालय के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश आशुतोष कुमार के गुवाहाटी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त होने की खबर से जिले के अधिवक्ताओं में खुशी का माहौल है। दरभंगा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ता अचलेंद्र नाथ झा ने बताया कि जस्टिस आशुतोष कुमार दरभंगा व्यवहार न्यायालय के पूर्व पीपी स्व. कन्हैया प्रसाद सिंह के पुत्र हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा शहर के बलभद्रपुर स्थित एक निजी स्कूल से की थी। अधिवक्ता अचलेंद्र नाथ झा इस स्कूल में उनके सहपाठी रहे हैं। इनके पिता कन्हैया प्रसाद सिंह दरभंगा में लंबे समय तक लोक अभियोजक के पद पर कार्यरत रहे। अधिवक्ता ने बताया कि जस्टिस आशुतोष कुमार का पैतृक गांव मधुबनी जिले के नरपतनगर में है। उनके पिता कन्हैया प्रसाद सिंह मैथ्यू आयोग के विधि परामर्शी के पद पर भी काम क...