चक्रधरपुर, सितम्बर 9 -- चक्रधरपुर । दक्षिण पूर्व रेलवे के वाणिज्य विभाग में सहायक अधिकारी स्तर पर तबदला किया गया है। जीएम के आदेश पर चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मशियल विभाग के एसीएम बबन कुमार का तबादला खड़गपुर हो गया है वहीं खड़गपुर के एसीएम आशुतोष कुमार सिंह को चक्रधरपुर रेल मंडल का एसीएम बनाया गया है। आद्रा के एसीएम (एफएम) का रांची, चक्रधरपुर से सीसीआई तपन कुमार मंडल का तबादला आद्रा के एसीएम (एफएम) के तौर पर किया गया है। रांची के एसीएम अंजनी कुमार राय का तबादला गार्डनरिच के एसीएम(रिर्जवेशन), आद्रा के सीसीआई अभिजीत विश्वास का तबादला एसीएम रांची, गार्डनरिच के एसीएम(रिफंड) अनुराग त्रिपाठी का तबादला ईए टू पीसीसीएम किया गया है। जेआरटी सीनी के कार्मशियल इंस्ट्रक्टर आकाश मुखी का तबादला एसीएम (रिफंड) गार्डनरिच किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...