पलामू, मई 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकुलर) के पलामू जिला अध्यक्ष आशुतोष तिवारी ने झारखंड राज्य प्रभारी बनाए जाने पर सुनील चौबे को बधाई दिया है। आशुतोष तिवारी ने कहा कि सुनील चौबे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेकुलर के बड़े ही कर्मठ नेता हैं , राष्ट्रीय प्रधान महासचिव भी है ।उन्हें झारखंड राज्य का प्रभारी बनने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है। पलामू के कार्यकर्ता बेहद उत्साहित है । निश्चित रूप से उनके मार्गदर्शन में पलामू में पार्टी को फायदा होगा। पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुंचाया जाएगा। उम्मीद है कि बेहतर कार्य करते हुए जीतन राम मांझी के हाथों को मजबूती प्रदान करेंगे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...