पौड़ी, नवम्बर 27 -- क्रैडल पब्लिक स्कूल निंबूचौड कोटद्वार के छात्र आशुतोष बहुखंडी का अंडर 14 की टीम में राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। उनके चयन पर शिक्षा विभाग के अफसरों व परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है। जिला खेल समंवयक बेसिक कमल उप्रेती ने बताया कि हल्द्वानी में राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए टायल हुआ था। जिसमें आशुतोष का उत्तराखंड की अंडर 14 टीम में चयन हुआ। आशुतोष के पिता विनयभूषण पूर्व सैनिक व माता वंदना देवी गृहणी है। आशुतोष 1 से 6 दिसंबर तक उमरैया मध्यप्रदेश में होने वाली प्रतियोगिता में हिस्सा लेगा। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर प्रभारी मुख्य शिक्षाधिकारी मास्टर आनंद, खंड शिक्षाधिकारी दुगडडा अमित चंद्र, सहायक जिला समन्वयक प्रदीप रावत, सहायक जिला समन्वयक ललित बिष्ट सहित आशुतोष के परिजनों ने खुशी...