बलरामपुर, सितम्बर 11 -- बलरामपुर, संवाददाता। बेसिक शिक्षा रिसोर्स सभागार में उत्कृष्ट शिक्षण कार्य एवं बोर्ड परीक्षाओं में सहयोग करने वाले माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षक कार्मिकों को सम्मानित किया गया है। यह सम्मान जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर किया है। बेसिक शिक्षा रिसोर्स सभागार में माध्यमिक शिक्षा विभाग से आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बेसिक एवं माध्यमिक के वरिष्ठ सहायकों को बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन में सहयोगी होने पर सम्मानित किया गया है। इनमें माध्यमिक शिक्षा से वरिष्ठ सहायक प्रवीण सिंह, बेसिक शिक्षा विभाग के वरिष्ठ सहायक संजय श्रीवास्तव एवं कनिष्ठ सहायक आशुतोष मिश्रा को जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद ने स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्होंने कहा कि इन कार्मिकों ने बेसिक एवं माध्...