धनबाद, मई 18 -- धनबाद, विशेष संवाददाता लोक उद्यम चयन बोर्ड ने शनिवार को साक्षात्कार के बाद आशीष कुमार को कोल इंडिया का नया निदेशक (व्यवसाय विकास) विकास बनाने की अनुशंसा की है। आशीष कुमार वर्तमान में कोल इंडिया में ही महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। साक्षात्कार में आशीष कुमार सहित 12 आवेदकों को बुलाया गया था। इनमें ओम प्रकाश मिश्रा, कार्यकारी निदेशक (सामुदायिक विकास), कोल इंडिया, चिरंजीव पात्रा, कार्यकारी निदेशक (कॉरपोरेट मामले और व्यवसाय विकास) कोल इंडिया, पी डी राठी, महाप्रबंधक (सुरक्षा और बचाव) एनसीएल, अनुराग कृष्ण अग्रवाल, महाप्रबंधक (एमएम), एसईसीएल, श्रीकांत एसएच रॉय, महाप्रबंधक (खनन), कोल इंडिया लिमिटेड, सत्यजीत ओझा, महाप्रबंधक एमसीएल, विवेक जायसवाल, प्रधान महाप्रबंधक, बीएसएनएल, प्रवीण डोंगरे, कार्यकारी निदेशक ईडी (एसडी), आईओसीएल, स...