कुशीनगर, नवम्बर 25 -- कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 11 विवेकानंद नगर (धोकरहा) निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख कसया एवं वरिष्ठ अधिवक्ता स्व केदार नाथ राय के नाती आशीष कुमार राय को सुप्रीम कोर्ट में भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल के रूप में नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पर शुभेच्छुओं और परिजनों में हर्ष व्याप्त है। स्व केदार नाथ राय अपने समय के प्रतिष्ठित विधिवेत्ता और समाजसेवी रहे हैं। उनकी कानूनी समझ, अनुशासन और नैतिक आदर्शों का प्रभाव परिवार की नई पीढ़ी में भी दिखाई देता है। नवनियुक्त स्टैंडिंग काउंसिल आशीष कुमार राय ने कहा कि यह उपलब्धि उनके नाना की प्रेरणा तथा परिवार और शुभचिंतकों के आशीर्वाद का परिणाम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...