मुरादाबाद, मई 30 -- जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष सिंह का देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए जिले के आशीष सिंह का चयन हुआ है। प्रतियोगिता 30 मई से एक जून तक देहरादून के परेड ग्राउंड के मल्टीकम्प्लेक्स हॉल में हो रही है, इसमें देशभर से सभी राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। आशीष सिंह पिछले 3 वर्षों से लगातार हर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत रहे है, और इस बार भी उनके कोच शाहवेज़ अली को पूरा विश्वास है कि वह स्वर्ण पदक जीतकर ही लौटेंगे। हाल ही में आशीष सिंह की नियुक्ति भारतीय खेल प्राधिकरण शाखा काशीपुर में हुई है और इस राष्ट्रीय कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर उनका ...