मुरादाबाद, जुलाई 25 -- जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष एशियन गेम में तिंरगा लहराने का तैयार है। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि आशीष सिंह का चयन भारतीय ताइक्वांडो टीम में 6वीं एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए अंडर 33 किलोग्राम भार वर्ग में हुआ है जो कि मलेशिया के कुचिंग शहर में स्थित सारावक स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हो रही है। आशीष से सभी को उम्मीद है कि वह भारत को अवश्य पदक दिलाएंगे । आशीष सिंह को रवाना करने के लिए उनके पिता नेम सिंह, भाई रोहित कुमार सहित अन्य लोगों ने भारतीय टीम को विदाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...