हाथरस, नवम्बर 5 -- हाथरस। शिक्षक व स्नातक एमएलसी के फार्म भरवाकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पंडित आशीष शर्मा ने भाजपा नगर अध्यक्ष मूल चंद वार्ष्णेय तथा स्नातक एमएलसी कार्यक्रम के सह संयोजक बंसी पंडित की को सौंपे। इस मौके पर आशीष शर्मा ने बताया कि डोर-टू डोर शिक्षक एमएलसी तथा स्नातक एमएलसी के फार्म भरवाये गये। इस बीच नये वोटरों में काफी उत्साह देखा गया। पूर्व पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा ने सभी स्थानीय नागरिकों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में और शीघ्र अपना फार्म भरें, जिससे आगामी चुनाव में उनकी भी सहभागिता हो। उन्होंने आगामी चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...