सीतामढ़ी, मई 18 -- सीतामढ़ी। सदर अस्पताल में कार्यरत जीएनएम आशीष शर्मा की मौत को लेकर लगातार उठ रहे सवालों के बीच शनिवार को बिहार नर्सेज यूनियन की एक उच्चस्तरीय टीम दरभंगा मेडिकल कॉलेज से सदर अस्पताल पहुंची। यूनियन के बैनर तले आयोजित इस बैठक में आशीष शर्मा की मौत को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में अस्पताल की एएनएम और जीएनएम नर्सों ने हिस्सा लिया और यूनियन पदाधिकारियों को घटनाक्रम की पूरी जानकारी दी। नर्सेज यूनियन की सचिव एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज की वरीय जीएनएम सुमन कुमारी ने बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए कहा कि आशीष शर्मा की मौत स्वाभाविक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला प्रतीत होता है, जिसकी गहराई से जांच होना आवश्यक है। उन्होंने कहा, मैं आशीष शर्मा के स्वभाव से व्यक्तिगत रूप से परिचित थी। वह कभी भी आत्...