देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। शनिवार की रात को शहर के डॉ.आशीष पैरामेडिकल कॉलेज नर्सिंग ट्रेनिंग सेंटर का उमा नगर के एक मैरेज हाल में वार्षिक लैंप लाइटिंग, फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कॉलेज की छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें नई छात्राओं का स्वागत किया गया तथा वरिष्ठ छात्राओं को विदाई दी गई। मुख्य अतिथि डीएम दिव्या मित्तल ने दीप जलाकर लैंप लाइटिंग समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए पैरामेडिकल क्षेत्र में उत्कृष्टता लाने पर जोर दिया। कहा कि चिकित्सा से बड़ा कोई समाज सेवा नहीं हैं। विशिष्ट अतिथि पूर्व राज्यसभा सदस्य कनकलता सिंह ने छात्राओं को शिक्षा और सेवा के प्रति समर्पण करने की सलाह दी। कॉलेज की निदेशक डा. रितु सिंह ने कॉलेज के संस्थापक स्व. डा. के सिं...