मुरादाबाद, नवम्बर 11 -- माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जिले के आशीष सिंह ने रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंर्तगत 28 अक्टूबर से 2 नवंबर तक नागालैंड के कोहिमा में आयोजित की गई थी, जिसमें उत्तर प्रदेश की अंडर-14 वर्ष बालक वर्ग की टीम में जिले के दो खिलाड़ियों का चयन हुआ था। प्रतियोगिता में अंडर-29 किलो ग्राम वर्ग में निलय चौधरी और अंडर-35 किलो ग्राम वर्ग में आशीष सिंह ने प्रतिभाग किया और रजत पदक जीतकर उत्तर प्रदेश का मान रोशन किया। आशीष के कोच शाहवेज़ अली ने बताया कि आशीष सिंह मुरादाबाद का सबसे होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी हैं जो इस समय पूरे भारत में अपनी चमक बिखेर रहा है। आशीष के मुरादाबाद पहुंचने पर जिला संघ के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...