गोरखपुर, जुलाई 27 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस एसोसिएशन की ओर से रविवार को आगरा में आयोजित प्रथम यूपी रैंकिंग मास्टर्स टेबल टेनिस प्रतियोगिता में गोरखपुर के आशीष कुमार जायसवाल ने 39 प्लास पुरुष वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने बरेली के रोहित कुमार को 3-1 से हराया, जबकि सेमीफाइनल में आगरा के सौरभ पोद्दार से 1-3 से पराजित होकर तीसरा स्थान हासिल किया। उनकी इस उपलब्धि पर प्रांतीय अध्यक्ष अरुण कुमार प्रजापति, क्रांति मंत्री बीएन मिश्रा, जिला महामंत्री मानवेंद्र प्रजापति, उपाध्यक्ष अमर सिंह, राष्ट्रीय खिलाड़ी इकबाल अहमद, संजीव सिंह, विनोद पांडे और अमित सिंह स्कंद निगम व अवनीश उपाध्याय ने बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...