मुंगेर, जून 18 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर थानाक्षेत्र के पड़िया गांव निवासी नेपाली मंडल के पुत्र आशीष कुमार की हत्या में मां प्रेमा देवी ने शिवदानी मंडल, गोविंद मंडल, पप्पू यादव सहित छह लोगों नामजद तथा दो अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने नामजदों में से एक शिवदानी मंडल को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि छह नामजदों में से एक को गिरफ्तार किया गया है। जबकि अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि रविवार की रात महादेवा मध्य विद्यालय के समीप घात लगाए अपराधियों ने आशीष कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...