पीलीभीत, नवम्बर 2 -- नोट- बरेली देहात के भी ध्यानार्थ। पुलिस ने हत्याकांड का किया खुलासा, आला कत्ल किया बरामद बीसलपुर में युवक का शव नहर में पड़ा मिला था दो दिन पूर्व में 41. पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी। बीसलपुर, संवाददाता। बीसलपुर के गांव ढकिया रंजीत के चर्चित आशीष हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कत्ल में प्रयुक्त डंडे और रॉड बरामद कर जेल भेज दिया है। जबकि दो आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। दोनों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक बीसलपुर के गांव ढकिया रंजीत के आशीष की गांव के ही अतुल उर्फ छोटू से दोस्ती थी। 42 वर्षीय अतुल की चार साल पूर्व शादी हुई थी और उसकी पत्नी की उम्र 22 वर्ष है। छोटू वाहन चालक है और अक्सर घर से बाहर रहता था। छोटू के मकान के सामने घर होने के कारण आशीष...