मुरादाबाद, जुलाई 17 -- ताइक्वांडो की इंडिया टीम में शामिल होकर आशीष सिंह ने शहर का नाम रोशन किया है। जिला ताइक्वांडो स्पोट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज अली ने बताया कि आशीष सिंह ने 6 वीं एशियन ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए नामांकन करा लिया है। यह प्रतियोगिता 23 से 29 जुलाई तक मलेशिया के कुचिंग शहर में होगी। उन्होंने बताया कि आशीष सिंह उनकी एकेडमी के सबसे अच्छे खिलाड़ी हैं। अब तक जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अनेक मैडल प्राप्त किये हैं। इस मौके पर ताइक्वांडो संघ के पदाधिकारी सहित केशव थापा, सुमित शर्मा, शोभित भारद्वाज, अरविंद सिंह, संदीप कुमार, अर्जुन थापा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...