नई दिल्ली, मई 2 -- दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया (Ashish Kacholia) के निवेश वाली कंपनी अमि ऑर्गेनिक (Ami Organics) के शेयरों में आज 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई में कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1243 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। हालांकि, बाजार के बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर 2.80 प्रतिशत की तेजी के साथ 1162.20 रुपये के लेवल पर था। बता दें, अमि ऑर्गेनिक के शेयरों में तेजी के पीछे की वजह मार्च तिमाही के रिजल्ट को माना जा रहा है। बीते 2 कारोबारी दिन के दौरान अमि ऑर्गेनिक्स के शेयरों की कीमतों में 14 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी का 52 वीक हाई (स्टॉक स्प्लिट के बाद) 1321.75 रुपये रहा है। यह भी पढ़ें- इंडियन आर्मी से मिला कंपनी को 2978 गाड़ी का कॉन्ट्रैक्ट, शेयरोंं में 14% की तेजीदिसंबर तिमाही के दौरान कंपनी का प्रदर्शन ...