नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- TechEra India Share: एयरोस्पेस इंजीनियरिंग कंपनी टेकएरा इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड के शेयर लगातार चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर में बीते शुक्रवार को 5% का अपर सर्किट लगा है और यह Rs.273.55 तक पहुंच गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, दिग्गज निवेशक आशिष कचोलिया से जुड़ी फर्म बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट की बड़ी खरीदारी की है। आशीष कचोलिया से जुड़ी बंगाल फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट ने ओपन मार्केट लेनदेन के जरिए से 1.12 लाख शेयर खरीदे हैं।233% तक चढ़ गया है शेयर टेकएरा के शेयरों में यह तेजी कंपनी की अक्टूबर लिस्टिंग के बाद से लगातार बनी हुई है। कंपनी ने 3 अक्टूबर 2024 को Rs.82 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टिंग की थी और महज एक साल में शेयर ने 233% रिटर्न दिया है।कंपनी का कारोबा...