नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- Ashish Kacholia portfolio: शेयर बाजार में बिग व्हेल के नाम मशहूर आशीष कचोलिया ने अपने पोर्टफोलिया में एक और स्टॉक जोड़ा है। उन्होंने जनवरी से मार्च 2025 के दौरान Qualitek Labs के शेयरों को खरीदा है। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। 10 प्रतिशत की उछाल के बाद बीएसई में कंपनी के शेयरों का भाव 266.20 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था।खरीद लिए 5,06,400 शेयर Trendyne के डाटा के अनुसार आशीष कचोलिया ने Qualitek Labs में 5.1 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल की है। उन्होंने कंपनी के 5,06,400 शेयर खरीदे हैं। जिसके लिए उन्होंने कुल 13.50 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बता दें, इससे पहले उनकी कंपनी में या तो हिस्सेदारी नहीं थी। या फिर 1 प्रतिशत से कम हिस्सेदारी रही होगी। शेयर बाजार में किसी कंपनी या व्यक्ति की शेयरहोल्डिंग को ...