नई दिल्ली, मई 8 -- आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो वाले शेयर Zaggle Prepaid के शेयरों में खरीदारी की होड़ मची है। स्मॉल कैप कंपनी Zaggle Prepaid के शेयरों में जोरदार खरीदारी की वजह कंपनी की एक बड़ी डील है। इसमें कंपनी ने ग्रांट थॉर्नटन भारत एलएलपी के साथ 3 साल का करार किया है। इस खबर के बाद शेयर 7% से ज्यादा चढ़ गए। Zaggle Prepaid के शेयर सुबह 329.75 रुपये पर खुले और बहुत जल्द 350.60 रुपये के लेवल को टच कर गए। इस दौरान इसने 326.45 रुपये के दिन के निचले स्तर को भी छुआ। 11 बजे के करीब 348 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। इसका 52 हफ्ते का हाई 591.90 रुपये और इसका एक साल का निचला स्तर 234.50 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 4.68 हजार करोड़ रुपये है। ग्रांट थॉर्नटन के साथ पार्टनरशिप: Zaggle अब ग्रांट थॉर्नटन के कॉर्पोरेट क्लाइंट्स को अपना "स्पेंड मैनेजमेंट...