नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- Faze Three Share: घरेलू कपड़ा उत्पादों के प्रमुख निर्माताओं में से एक फेज थ्री के शेयरों में मंगलवार, 18 नवंबर को 11% की तेजी आई और यह आठ हफ्तों के उच्चतम स्तर Rs.565 प्रति शेयर पर पहुंच गया था। दोपहर 2 बजे तक, बीएसई और एनएसई दोनों पर फेज़ थ्री के कुल 5.42 लाख शेयरों का लेन-देन हो चुका था। हाल के हफ्तों में दलाल स्ट्रीट पर कपड़ा शेयरों में खरीदारी की दिलचस्पी बढ़ी है क्योंकि उम्मीदें बढ़ रही हैं कि भारत और अमेरिका जल्द ही व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे सकते हैं।ट्रंप टैरिफ का हुआ था असर पिछले हफ्ते की शुरुआत में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संकेत दिया था कि भारत पर टैरिफ में 'काफी कमी' की जाएगी। मिंट ने पहली बार 22 सितंबर को बताया था कि भारत पर अमेरिकी टैरिफ वर्तमान में लागू 50% से घटाकर 15-16% किया जा सकता...