रांची, जुलाई 26 -- झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने 11वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा-2023 (झारखंड संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा-2023) का अंतिम परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। इंटरव्यू के बाद सफल घोषित 342 अभ्यर्थियों में बाघमारा के आशीष अक्षत टॉपर बने हैं। खूंटी के अभय कुजूर दूसरे, रवि रंजन कुमार तीसरे और गौतम गौरव चौथे स्थान पर रहे। वहीं, महिलाओं में स्वेता ने राज्यभर में पांचवां स्थान पाया है। आशीष अक्षत का चयन झारखंड पुलिस सेवा में, जबकि अभय कुजूर, रवि रंजन कुमार, गौतम गौरव और स्वेता का चयन झारखंड प्रशासनिक सेवा में हुआ है। सफल अभ्यर्थियों में सामान्य वर्ग (अनारक्षित कोटि) के 63 पदों पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने अपनी जगह बनाई है। अनारक्षित वर्ग के लिए विभिन्न सेवाओं में 155 सीटें निर्धारित थीं। इनमें 92 अभ्यर्थी ही अंतिम ...