अंबेडकर नगर, दिसम्बर 19 -- जलालपुर। आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट जलालपुर 20 क्षय रोगियों को गोद लेगा। यह जानकारी देते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जलालपुर अनिल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रदेश क्षयरोग मुक्त हो। जिसे देखते हुए आशीर्वाद सेवा ट्रस्ट 20 क्षय रोगियों को गोद लेकर इलाज करेगा। उन्होंने मरीजों से आह्वान किया कि लंबे समय खांसी आने पर उसकी तुरंत जांच कराएं। जिससे समय रहते रोग की पहचान कर उसका इलाज हो सके। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ जयप्रकाश, डॉ वेदप्रकाश, अर्जुन माथुर, संस्था के कृष्ण कुमार गुप्ता, आलोक बाजोरिया, गुलामसुभानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...