जहानाबाद, जनवरी 10 -- किंजर थाने में आर्शीवाद कंपनी के अधिकारी के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी टीम ने एक 500 लीटर की पोली आशीर्वाद प्रिंटेड वॉटर टैंक एवं 8 पीस ट्यूबबेल पीवीसी पाइप आशीर्वाद प्रिंटेड की जब्त किंजर, निज संवाददाता। किंजर बाजार में ब्रांडेड आशीर्वाद कंपनी जो पीवीसी पाइप वॉटर टैंक का निर्माण कर बाजारों में बिक्री करती है, उस कंपनी के नाम पर नकली अन्य सामानों की बिक्री की सूचना लगातार कंपनी शीर्ष को मिल रही थी। सूचना इकट्ठा करने के बाद आशीर्वाद कंपनी की ओर से दिल्ली से एक टीम मनीष कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किंजर में भेजा गया। शनिवार को स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से किंजर बाजार, किंजर मोड़ स्थित कई हार्डवेयर की दुकानों में जा जाकर आशीर्वाद कंपनी की प्रोडक्ट की जांच बारीकी से की। इसी क्रम में किंजर बाजार स्थित आशीर्वाद हार्डवे...