जमशेदपुर, मई 18 -- अंतर्राष्ट्रीय आर्ट ऑफ गिविंग दिवस के अवसर पर आर्ट ऑफ गिविंग की पूर्वी सिंहभूम इकाई ने एक सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम फुरिदा एनजीओ द्वारा संचालित आशीर्वाद ओल्ड एज होम में आयोजित किया गया, जहां वरिष्ठ नागरिकों के बीच भोजन वितरण किया गया। इस अवसर पर पूर्वी सिंहभूम वॉलीबॉल एसोसिएशन के कई प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में एम. भास्कर राव, दिलादर सिंह, हरे राम, पी. विजय कुमार, पी. इंद्रा, जे. अरुण मूर्ति, महेंद्र सिंह और आर. के. मिश्रा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और वरिष्ठजनों के साथ समय बिताया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...