रुडकी, दिसम्बर 14 -- कथा व्यास आचार्य रजनीश ने कहा कि नवम श्रीमद् भागवत महापुराण का आयोजन आशीर्वाद एंक्लेव में 22 दिसंबर से कलश यात्रा के साथ होगा। इस भागवत कथा में शहर के अलावा आसपास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। कार्यक्रम संबंधी निमंत्रण कार्ड का विमोचन रविवार को समिति पदाधिकारियों द्वारा किया गया। मौके पर कार्यक्रम संचालन समिति के सदस्य भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ. सौरभ गुप्ता, प्रकाश सेमवाल, गणेश नौटियाल, सुनील धीमान, बिजेंद्र माहेश्वरी, विकल जैन, अमित आहूजा, प्रमोद वर्मा, आशीष वर्मा, अमित सेन, दीपांशु अग्रवाल व अजय अवस्थी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...