देवघर, जून 29 -- देवघर, प्रतिनिधि। केकेएन स्टेडियम देवघर में रविवार को आशियारा कराटे फेडरेशन देवघर द्वारा एक दिवसीय कराटे बेल्ट ग्रेडिंग का आयोजन किया गया। जिसमें चंदन भार्गव के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी खिलाड़ियों की ग्रेडिंग लेने के लिए पंजाब से सिंहान पंकज साहनी एवं भागलपुर से सेनंसी एसके प्रभाकर देवघर पहुंचे थे। मौके पर सभी खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर बेल्ट प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान ब्लैक बेल्ट पाने वालों में सत्यम कुमार शाह एवं प्रिया कुमारी, डबल प्रमोशन पाने वाले में भुवी शर्मा, शोर्य कुमार,रिती सिंह, प्रिंस कुमार,कोमल कुमारी व एडवांस ब्लैक बेल्ट पाने वालों में शोर्य पराशर शामिल है। वहीं ब्राउन बेल्ट पाने वालों में अंशु , डिंपल आर्या, आदित्य, आराध्या कुमारी शामिल है। जबकि ग्रीन बेल्ट पाने वालों में यशस्वी रा...