लखनऊ, जुलाई 10 -- आशियाना इलाके में 10 दिन से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। दूषित पानी पीकर कई लोग बीमार हो गए हैं। लोगों का आरोप है कि उन्होंने इसकी शिकायत जलकल विभाग के अफसरों से की, लेकिन उसके बाद भी दूषित जलापूर्ति की शिकायत दूर नहीं हुई है। जलकल के अफसरों का कहना है कि टीम भेजकर पानी की जांच कराई जाएगी। आशियाना के एलडीए कॉलोनी सेक्टर जी इलाके में करीब 10 दिन से गंदा और बदबूदार पानी आ रहा है। गंदा पानी पीकर कई लोग उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। कॉलोनी की अंजली सिंह, सुनीता सिंह उल्टी-दस्त से पीड़ित हुई थी। इलाज के बाद उनकी सेहत में कुछ सुधार हुआ है। यहीं की सोना सिंह, शालिनी, जेपी यादव समेत कई अन्य लोगों ने बताया कि दूषित जलापूर्ति की वजह से बोतल बंद पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है। जलकल के महाप्रबंधक कुलदीप सिंह का कहना है कि टीम भेजकर पान...