जमशेदपुर, जून 21 -- जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय शुक्रवार को एनएचएआई की ओर से बनाए जा रहे पारडीह से बालीगुमा फ्लाईओवर का जायजा लिया। यहां जलनिकासी का मार्ग बंद कर देने के कारण आशियाना वुडलैंड और आसपास के इलाकों में पानी जमा हो गया था। सरयू राय ने बताया कि चाहे वह आशियाना वुडलैंड हो या डिमना रोड का कोई भी इलाका, जहां-जहां पानी जमा है, उसका मुख्य कारण है विकास के कार्यों में प्रकृति, पर्यावरण और पारिस्थितिकी का संतुलन नहीं बना पाना। राय ने कहा कि विकास की आपाधापी और अपना काम जल्दी कर निकल जाने के चक्कर में जो जलनिकासी के स्वाभाविक मार्ग थे, उन मार्गों को लोगों ने बंद कर दिया। इसके कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। जब ऐसी योजनाओं की डीपीआर बनती है तो इसमें सभी पहलुओं पर विचार होता है। लगता है कि अब जनता को होने वाली असुविधा का ध्य...