लखनऊ, नवम्बर 10 -- लखनऊ। आशियाना रेजीडेंट्स एसोसिएशन की चांसलर क्लब में हुई आमसभा में एसोसिएशन का चुनाव कराया गया। आरके पांडेय अध्य7 तता एसी अग्निहोत्री महासचिव चुने गए। चुनाव अधिकारी पी के गुप्ता ने बताया रविवार को हुई वार्षिक आमसभा में राजेंद्र पांडे, आरके भाटिया, एके बाजपेई संरक्षक, डॉ. राजेश अरोड़ा उपाध्यक्ष, दुर्गेश बंसल अतिरिक्त महासचिव, मनोज गुप्ता वित्त सचिव, अतुल टंडन सांस्कृतिक सचिव, अविनाश अग्रवाल सम्प्रेक्षक, आलोक द्विवेदी प्रचार सचिव, डीके बाजपेयी सेक्टर जे सचिव, जनार्दन सिंह सेक्टर के सचिव, राजेश सिक्का सेक्टर के-1 सचिव, जेपी पांडेय सेक्टर एम सचिव, अशोक रामचंदानी सेक्टर एन सचिव, आरके शर्मा अंसल नेस्ट सचिव, तथा आरपी सिंह अंसल आरचिड सचिव चुने गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...