जमशेदपुर, जून 13 -- आशियाना आदित्य प्रांगण में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया। आचार्य पंडित पांडे की देखरेख में इस मंदिर निर्माण भूमि पूजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर आशियाना आदित्य के निवासी कुंदन सिंह, सुजय कुमार, रमेश प्रसाद, केश चौधरी, लव कुमार, रोशन गोयल, राजेंद्र अग्रवाल, शिव अग्रवाल, ललन रजक, बुलन यादव, धीरेन्द्र कुमार, सुनील प्रसाद ने अहम योगदान दिया। इस अवसर पर सोसाइटी की महिलाओं ने भी अहम योगदान दिया। इनमें बानी माझी, संजू सिंह, किरण देवी, सविता देवी, संगीता प्रसाद, ज्योति तिवारी, निधि गोयल ने मुख्य भूमिका निभाई। मंदिर निर्माण के लिए पारंपरिक ढंग से भूमि पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...