मुरादाबाद, अगस्त 13 -- मुरादाबाद। बुधवार को शहर की पॉश कॉलोनी में शुमार आशियाना कालोनी में जल निगम आफिस के सामने बिना बारिश के जलभराव का नजारा देखने को मिला। नाला चोक होने से इस प्रकार के हालात पैदा हुए। इससे जल निगम में तैनात अधिकारियों के अलावा कालोनी के लोगों को परेशानियों का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ा। यहां रहने वाले मुनेंद्र कुमार, तुंगीश यादव, विमलेंद्र सिंह, कपिल गुप्ता ने बताया कि जलभराव की समस्या यहां पर आम बात हो गई है। नाला चोक होने के कारण इस प्रकार की स्थित आए दिन पैदा होती है। शिकायतों के बाद भी निगम अधिकारी गंभीर समस्या को लेकर गंभीर नहीं हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...