लखनऊ, फरवरी 7 -- आशियाना में गुरुवार रात कार सवार बदमाशों ने जोनल पार्क पार्किंग में तैनात कर्मचारी के साथ मारपीट की। उसे कार से अगवा करने का प्रयास युवक करने लगे। हल्ला मचने पर पार्किंग कर्मियों को आते देख आरोपी असलहा लहराते हुए भाग गए। पीड़ित ने आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई है। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी स्थित जोनल पार्क में अभिमन्यु सिंह काम करता है। पीड़ित के मुताबिक गुरुवार रात करीब 11 बजे प्रगेश पाण्डेय के साथ दो कारों से शिखर, दिलीप, अभिषेक, आतिश, प्रभाकर और जेबरान आ कर गाली देने लगे। मना करने पर मारपीट करते हुए कार में बैठ कर अपहरण का प्रयास किया। मदद के लिए शोर मचाने पर अभिमन्यु के साथी आ गए। जिनके हस्तक्षेप करने पर आरोपी भाग निकले। इंस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि तहरीर की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में युवकों ...