चंदौली, जून 16 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के टिमिलपुर में फोरलेन सड़क चौड़ीकरण के दौरान मानक से अधिक बनवासियों का रिहायशी आशियाना तोड़ देने का आरोप है। जिसके कारण कई परिवार सड़क पर सोने के लिये मजबूर है। वही कार्यदायी संस्था की ओर से बनवासियों के लिये अस्थाई रूप से टेंट की व्यवस्था नहीं कराये जाने से आक्रोश है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन से बनवासियों का आवास निर्माण शीघ्र कराये जाने की मांग किया है। सकलडीहा कस्बा के टिमिलपुर गांव सभा में दर्जनों बनवासियों का परिवार रहता है। जिसमें एक दर्जन से अधिक बनवासी सड़क के दोनों पटरी में वर्षो से रहते है। फोरलेन सड़क चौड़ीकरण से पूर्व एक दर्जन बनवासियों के लिये एसडीएम कुंदन राजकपूर के प्रयास से आवास के लिये भूमि मुहैया कराया गया। लेकिन कई ऐसे परिवार है जिनका रिहायशी मड़ई को मानक से अधिक ...