मुरादाबाद, अक्टूबर 27 -- कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक में आशियाना कॉलोनी और रामगंगा बिहार रोड की बदहाली का मुद्दा छाया रहा। अगवानपुर पेपर मिल से महलकपुर और अगवानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में सड़क का मरम्मत पूरा होने की वजह से इस विंदु को एजेंडे से बाहर कर दिया गया। उधर, नगर निगम को आशियाना कॉलोनी से लेकर रामगंगा बिहार क्षेत्र में सड़क से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। अध्यक्षता कर रहीं मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी ने कहा कि अगवानपुर पेपर मिल से मेहलकपुर वाली रोड पर अगवानपुर पंचायत की सीमा से आगे सड़क की मरम्मत हो चुकी है। इस प्रोजेक्ट को एजेंडा से बाहर कर दिया जाए। उधर, कांठ रोड से आशियाना कॉलोनी रामगंगा विहार की सड़क का प्रकरण चर्चा में रहा। इसे लेकर जल निगम, नगर निगम और बिजली विभाग के अ...