लखनऊ, फरवरी 19 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के दस्ते ने बुधवार को कानपुर रोड योजना के आशियाना में अवैध मैरिज लान को सील कराया। प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि प्रीति तिवारी व अन्य की ओर से आशियाना में कानपुर रोड योजना के सेक्टर-के में भूखण्ड संख्या-1559 व 1560 पर लगभग 850 वर्गमीटर क्षेत्रफल में अवैध रूप से निर्माण कार्य कराकर शहनाई मैरिज लान संचालित किया जा रहा था। मानचित्र स्वीकृत कराये बिना उक्त निर्माण किया गया। दस्ते ने इसे सील करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...