मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- एसडीओ नागेंद्र कुमार ने बताया कि आज आशियाना फीडर के दो ट्रांसफार्मरों की लीड ठीक की जाएगी। आशियाना प्रथम फीडर पानी की टंकी के पास रखे 250 केवी और अमर सिंह पार्क के पास रखे 400 केवी ट्रांसफार्मर की लीड ठीक की जाएंगी। वहीं 11 केवी लाइन के ऊपर आ रही पेड़ की टहनियों की भी छंटाई की जाएगी। इस दौरान सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक का शटडाउन लिया जाएगा। वहीं दूसरी ओर रामगंगा विहार द्वितीय के हरथला द्वितीय के सी ब्लाक पार्क के पास रखे 400 केवी ट्रांसफार्मर की लाइनों से भी पेड़ की टहनियों की छंटाई की जाएगी। इस दौरान ए-ब्लाक हिमगिरी कालोनी के 400 केवी ट्रांसफार्मर पर कार्य किया जाएगा। साथ ही शिव मंदिर 400 केवी ट्रांसफार्मर का कार्य किया जाएगा। इसलिएसुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दु...