प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- संगम क्षेत्र में सालों से रहकर वहीं छोटी-छोटी दुकान चलाकर परिवार पालने वाले लोगों को एक बार फिर उजाड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। प्रशासनिक कार्रवाई से नाराज क्षेत्र की सैकड़ों महिलाओं ने शुक्रवार को मेला प्राधिकरण कार्यालय पर धरना दिया। इस दौरान कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने अफसरों को ज्ञापन दिया और पहले बसाने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले का पालन करने के लिए कहा। संगम क्षेत्र मलिन बस्ती संघ की स्थापना 1998 में हुई थी। वर्ष 2000 में पुरा पड़ाइन बस्ती को गिरा दिया गया था, जिसके बाद संघ ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की और कोर्ट ने इस पर स्टे दिया। दिसंबर में कुछ मकान गिराए गए तो संघ ने अवमानना याचिका दखिल की और कोर्ट ने नक्शा मांगा। यहां के 1447 परिवारों का पूरा ब्योरा दिया गया और इन्हे...