जमशेदपुर, अगस्त 31 -- जमशेदपुर। मानगो एनएच-33 स्थित आशियाना अनंतारा सोसाइटी में दुर्गा पूजा पंडाल का भूमि पूजन पूरे विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। पंडित विश्वनाथ पांडा ने मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि के बीच पूजा कराई। सोसाइटी अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि महालय से प्रतिदिन सामूहिक कलश स्थापना, पाठ, प्रसाद व भोजन की व्यवस्था होगी। पूजा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम और महानवमी पर महिलाओं द्वारा ओपन डांडिया विशेष आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम में सोसाइटी के सभी सदस्य उत्साहपूर्वक शामिल हुए और सामूहिक भागीदारी से भक्ति व सांस्कृतिक माहौल का आगाज हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...